Menu

Friday 17 June 2016

कपूर से पायें सुन्दर एवं दमकती हुई त्वचा Beauty Tips In Hindi For For Glowing Skin Using Camphor Get Fair Face



बहुत से लोग तो केवल यह जानते हैं की कपूर का उपयोग हवन पूजन जैसे धर्मिक कार्यों के लिए किया जाता है। परन्तु इसका उपयोग सुन्दरता निखरने के लिए भी किया जाता है। इनके अलावा कपूर एवं  इसके तेल के और भी गुणकारी लाभ होते हैं। जिनके बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे।

कपूर के तेल से पायें दमकती हुई त्वचा 

इस तेल को बनाने के लिए आप एक कटोरे में थोडा सा नारियल का तेल लें, और इसमें कपूर पाउडर ला के किसी डिब्बे में 1 महीने तक के लिए बंद कर के रख दें। फिर आप इस तेल का अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करे। इसके नियमित प्रयोग से आपकी त्वचा दाग - धब्बे से मुक्त रहेगी और आपकी सुन्दरता भी बरक़रार रहेगी।

त्वचा रहे रोगमुक्त 

यदि आप प्रतिदिन कपूर के तेल का इस्तेमाल अपने शरीर पर लगाकर करते हैं। तो कपूर अपने गुणों के कारण आपकी त्वचा की सुरक्षा करता है। जैसे की त्वचा पर होने वाले किल, मुंहासे, पिंपल एवं फोड़े की समस्याएं दूर रखती है।

फटी एड़ियों के लिए लाभकारी है कपूर  

फटी एडियों को मुलायम एवं सुन्दर बनाए रखने के लिए भी आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़े से गरम पानी में कुछ कपूर डालकर उसमें अपने पैर भिगोने के पश्चात् स्क्राब करें। ऐसा करने से आपकी फटी एड़ियों की दरार भर जाती है और एड़िया सुन्दर बनी रहती है।

स्किन रशेस से निजाद दिलाये कपूर 

यदि आपको स्किन रशेस यानि त्वचा के लाल चकत्ते कि समस्या हो। तो आप थोडा से कपूर को पानी में मिलाकर पेस्ट् के रूप तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को अपने शरीर के प्रभावित स्था‍न पर लगाएं। इससे आप कुछ ही दिनों में स्कि‍न रशेस से निजाद पा सकेंगे।

कपूर मिटाए घाव एंव जलन के निशान

यदि आप के शरीर का कोई अंग आग से जल गया हो या फिर किसी खरोच के कारण कोई निशान बन गया हो। तो आप कपूर की सहायता से इन निशानों को मिटाए सकते है। इसके लिए थोडा सा कपूर थोड़े से पानी में मिलाकर अपनी शरीर के प्रभावित अंग पर लगा लें। ऐसा कुछ ही दिनों तक करने घाव एंव जलन के निशान गायब हो जायेंगें।

No comments:

Post a Comment